BJP leader Suvendu Adhikari filed nomination from Nandigram assembly seat on Friday. In this seat, he will face Chief Minister and Trinamool Congress chief Mamata Banerjee. The officer filed a nomination at the subdivisional office in Haldia after a rally. Union ministers Dharmendra Pradhan and Smriti Irani also attended the rally before filing their nomination.
बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से होगा. अधिकारी ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की.
#SuvenduAdhikariNomination #SuvenduAdhikari #oneindiahindi